नोएडा: सेक्टर-150 में मासूम बच्चा खुले नाले में गिरा, बड़ी लापरवाही उजागर!!
दो टूक:: नोएडा, 05 सितंबर 2025। नोएडा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मासूम बच्चा खुले नाले में गिर गया। यह हादसा नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-150 स्थित हाई-एंड सोसायटी एटीएस प्रस्टिन के बाहर हुआ।
गनीमत यह रही कि बच्चा समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया और उसकी जान बच गई। लेकिन इस घटना ने नोएडा प्राधिकरण और संबंधित विभागों की बड़ी लापरवाही को उजागर कर दिया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सोसायटी के आसपास खुले नाले लंबे समय से खतरा बने हुए हैं, लेकिन प्राधिकरण और प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लोगों का आरोप है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद नाले को ढकने या सुरक्षा उपाय करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया।
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रशासन इस गंभीर लापरवाही से सबक लेकर तुरंत कार्रवाई करेगा, या फिर किसी और बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार करेगा?