इकोटेक प्रथम पुलिस ने वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, नाबालिग बरामद!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 05 सितंबर 2025। थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त प्रीतम उर्फ बादल पुत्र रामविलास को ग्राम लुक्सर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस कार्रवाई में नाबालिग लड़की को भी सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने वादी की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। इस संबंध में थाना इकोटेक प्रथम पर मुकदमा दर्ज था और वह लंबे समय से वांछित चल रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रीतम उर्फ बादल (23 वर्ष), निवासी ग्राम माधवपुर, थाना परबता, जिला खगरिया (बिहार) एवं वर्तमान पता ग्राम कुलेसरा, थाना इकोटेक तृतीय, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।
इस मामले में अभियोग संख्या 92/2025, धारा 137(2)/87 बीएनएस तथा 16/17 पोक्सो एक्ट, थाना इकोटेक प्रथम में पंजीकृत है।।