फेस-3 पुलिस ने शातिर चोर गिरफ्तार, साइकिल व अवैध चाकू बरामद!!
दो टूक:: नोएडा, 05 सितंबर 2025। थाना फेस-3 पुलिस ने चोरी करने वाले शातिर अभियुक्त जतिन मौर्य को सेक्टर-71 डम्पिंग ग्राउंड के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की एक साइकिल, पावर बैंक, अवैध चाकू और चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण (पेचकश व प्लास) बरामद किए।
गिरफ्तार अभियुक्त जतिन मौर्य (20 वर्ष) ग्राम करौली बांगर का निवासी है और वर्तमान में श्रमिक कुंज, सेक्टर-122 में रह रहा था। अभियुक्त पढ़ा-लिखा नहीं है और इसके खिलाफ पहले से ही कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व मारपीट से जुड़े मामले शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास है और उसके खिलाफ कई थानों में सात से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल उसे गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।।