शुक्रवार, 5 सितंबर 2025

बदहाल रास्ते में फंसी एम्बुलेंस, संकट में मरीज!!

शेयर करें:


बदहाल रास्ते में फंसी एम्बुलेंस, संकट में मरीज!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा, दादरी विधानसभा। तिलपता गांव में जलभराव ने गुरुवार को बड़ी परेशानी खड़ी कर दी। दादरी देहात को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर पानी इतना भर गया कि एक एम्बुलेंस बीच रास्ते में फंसकर खराब हो गई। एम्बुलेंस में मौजूद मरीज को परिजनों को पानी के बीच दूसरी गाड़ी में शिफ्ट करना पड़ा।


ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग लंबे समय से बदहाल स्थिति में है। बरसात के दिनों में जलभराव आम समस्या बन चुकी है, लेकिन इस बार एम्बुलेंस फंसने से मरीज की जान तक जोखिम में पड़ गई।


लोगों का सवाल है कि आखिर प्रशासन कब जागेगा और इस गंभीर समस्या का समाधान करेगा। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते सड़क और जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त न हुई, तो ऐसी घटनाएँ दोहराती रहेंगी।।