शुक्रवार, 5 सितंबर 2025

देवीपाटन मंडल- थारू जनजातीय क्षेत्र में लगा विशाल स्वास्थ्य शिविर, आयुक्त ने किया शुभारंभ, ग्राम चौपाल में आयुक्त डीएम का संवाद, बलरामपुर मे हुवा आयोजन

शेयर करें:
देवीपाटन मंडल- बॉर्डर एरिया में रहने वाले ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गुरूवार को बलरामपुर जिले के विकास खंड पचपेड़वा के थारू संग्रहालय में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने किया। आयुक्त द्वारा शिविर में लगाए गए विभिन्न स्वास्थ्य कैम्पों का निरीक्षण भी किया गया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्साधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि शिविर में आने वाले प्रत्येक मरीज का फॉलोअप किया जाए ताकि उनकी बीमारियों का स्थायी समाधान सुनिश्चित हो सके। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से गर्भवती महिलाओं व बच्चों को उपलब्ध कराए जा रहे पोषण की जानकारी ली। आयुक्त ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान ही आयुक्त ने कहीं परिषदीय विद्यालयों के बच्चों से पढ़ाई से सम्बन्धित कई छोटे-छोटे सवाल पूछे जिनका सभी बच्चों द्वारा सही जवाब दिया गया। आयुक्त ने बच्चों के ज्ञान का स्तर देख उनको शाबाशी दी। 
निरीक्षण के उपरांत उन्होंने “स्वास्थ्य एवं पोषण” विषय पर थारू जनजाति समुदाय के लोगों से सीधा संवाद भी किया। संवाद करते हुए आयुक्त ने कहा कि “हम सबका प्रयास है कि बच्चों, गर्भवती महिलाओं और किशोरियों का स्वास्थ्य सही हो और उन्हें समय पर उचित पोषण मिले। सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी परिवार मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे और सभी पात्र लोगों तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुँचे। छोटी-छोटी बीमारियों को भी नजरअंदाज न किया जाए क्योंकि यही आगे चलकर गंभीर रूप ले सकती हैं। 
आयुक्त ने कहा कि सीमावर्ती (बार्डर एरिया) क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से डोर-टू-डोर अभियान चलाकर योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी व पंचायती राज विभाग की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में इन विभागों का अहम योगदान है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि लोगों को जागरूक करने के लिए नियमित अभियान चलाए जाएं और जरूरतमंद मरीजों को अन्य अस्पतालों में रेफर करने के बाद उनका फॉलोअप अनिवार्य रूप से किया जाए। इस मौके पर आयुक्त ने डीएम व अन्य अधिकारियों के साथ कई आयुष्मान लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये और साथ ही महिलाओं व बच्चों को अपने हाथों से पोषहार, टाफियां व मिठाई भी वितरित की। 
स्वास्थ्य शिविर के बाद आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील और जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने थारू जनजाति ग्राम बढ़वा भूकुरवा में ग्राम चौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया और मूलभूत सुविधाओं व विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत ग्राम को सभी कल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त किया जाए।
ग्रामीणों द्वारा बेहतर कनेक्टिविटी की मांग पर आयुक्त व डीएम ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। वहीं, ग्राम बढ़वा भूकुरवा के रास्ते में पड़ने वाले पहाड़ी नाले पर फ्लड फाइटिंग कार्य और मनरेगा से सॉइल इरोजन वर्क कराने के भी निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी पचपेड़वा, ग्रामप्रधान बड़का भुकुरवा सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।