नोएडा पुलिस की साइबर हेल्प डेस्क ने दिलाई राहत, पीड़ित को लौटाए ₹1.39 लाख!!
दो टूक:: नोएडा, 05 सितंबर 2025। साइबर ठगी के मामलों में लगातार सक्रियता दिखाते हुए थाना सेक्टर-113 नोएडा की साइबर हेल्प डेस्क ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तत्पर कार्रवाई कर ठगी का शिकार हुए पीड़ित व्यक्ति को ₹1,39,905 की रकम वापस दिलाई।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जनपद पुलिस साइबर अपराध की रोकथाम और जागरूकता को प्राथमिकता दे रही है। इसी क्रम में थाना सेक्टर-113 को एनसीआरबी पोर्टल के माध्यम से एक शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके साथ ऑनलाइन ठगी कर ₹1.39 लाख की रकम हड़प ली गई।
सूचना मिलते ही साइबर हेल्प डेस्क की टीम ने त्वरित कार्रवाई की और संबंधित एजेंसियों से सामंजस्य स्थापित कर पूरी राशि पीड़ित के खाते में वापस कराई।
पैसे वापस मिलने पर पीड़ित व्यक्ति ने गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार जताया और साइबर टीम की सराहना की।
गौतमबुद्धनगर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी या संदिग्ध गतिविधि की शिकायत तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाने में दर्ज कराएं।।