शुक्रवार, 5 सितंबर 2025

बारावफ़ात जुलूस पर कड़ी निगरानी, पुलिस कमिश्नरेट ने कराया शांतिपूर्ण संपन्न!!

शेयर करें:


बारावफ़ात जुलूस पर कड़ी निगरानी, पुलिस कमिश्नरेट ने कराया शांतिपूर्ण संपन्न!!

देव गुर्जर!!

नोएडा, 05 सितंबर 2025।
दो टूक:: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी सेंट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी ने थाना बिसरख व थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत बारावफ़ात जुलूस मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।


उन्होंने पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग की और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्कता, अनुशासन और संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। डीसीपी ने आमजन को आश्वस्त किया कि कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस हर समय तत्पर है।।