लखनऊ :
एयरपोर्ट पर करोड़ की ड्रग्स बरामद,दो यात्री हिरासत में पूछताछ जारी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के हवाई अड्डे पर विदेश से मादक पदार्थों की तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा।
सख्त निगरानी के दौरान बैंकॉक से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान (आईएक्स 105) बुधवार शाम करीब 5:29 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरी। नियमित जांच के दौरान इमीग्रेशन अधिकारियों ने दो संदिग्ध यात्रियों के सामान की तलाशी ली, जिसमें 13.16 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड पाया गया। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 13 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। गिरफ्तार यात्रियों ने पूछताछ में अपना नाम बिजनौर निवासी मोहम्मद इमरान और मणिकांत बताया।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ एयरपोर्ट पर बीते बुधवार की शाम
एयर इंडिया एक्सप्रेस से यात्रियों की संघन जांच के दौरान दो संदिग्ध यात्रियों के समान से हाइड्रोपोनिक वीड अवैध मादक पदार्थ पाया गया। शुरूआती पूछताछ में मोहम्मद इमरान ने कबूल किया कि बैंकॉक में एक व्यक्ति ने उसे बैग सौंपा था, जिसे लखनऊ पहुंचकर समीर नामक व्यक्ति को देना था। हालांकि, बरामदगी और पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। फिलहाल अधिकारियों ने जब्त किए गए मादक पदार्थ को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को मुख्यालय भेज दिया है। ताकि तस्करी के पूरे नेटवर्क का पदार्फाश किया जा सके।