अम्बेडकर नगर :
युवती से मोबाइल छीनने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार,लूट का मोबाइल बरामद।।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर के जनपद के थाना भीटी क्षेत्र मे बीते 18 अगस्त को राह चलते युवती से मोबाइल छीनैती करने वाले दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने मुखबिर की सहायता से गिरफ्तार कर उनके पास से लूट की मोबाइल और बाइक बरामद किया। गिरफ्तार शातिर लुटेरों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर केशव कुमार के कुशल दशा निर्देशन में इंस्पेक्टर भीटी अमित कुमार पांडे के द्वारा लगातार अपराध व अपराधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। फल स्वरुप अपराध एवं अपराधी भीटी थाना क्षेत्र में त्राहि त्राहि करते हुए भीटी थाना क्षेत्र से बाहर पलायन करने की मजबूर हो गए हैं।उक्त के क्रम में गुरुवार को लूट के आरोपी सौरभ निषाद उर्फ पुन्नू पुत्र बृजलाल निषाद गोविंदापुर तथा रंजीत निषाद पुत्र स्वर्गीय गुरु प्रसाद निवासी गजेन्द्रपुर थाना गोसाईगंज को लूट की हुई मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।क्षेत्राधिकार भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा ने बताया कि 18 अगस्त को पीड़ित महिला के द्वारा भीटी थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया था कि दो बाइक सवार युवक उसका मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए, इसके संबंध में गंभीर धाराओं में भीटी थाने पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था।वांक्षित आरोपियों की सरगर्मी से भीटी पुलिस तलाश कर रही थी।इंस्पेक्टर भीटी अमित कुमार पांडे के द्वारा टीमें बनाकर जगह-जगह दविश दी जा रही थी,तभी मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक भीटी पंकज कुमार हेड कांस्टेबल महमूद अहमद , कांस्टेबल नवनीत,कांस्टेबल रामनरेश भरद्वाज कांस्टेबल विनाय यादव के द्वारा दोनों आरोपियों को सेनपुर काही मार्ग से लूट की मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे ने बताया कि लगातार अपराध व अपराधियों पर भीटी पुलिस कड़ी नजर बनाए हुए है,किसी भी दशा में किसी भी अपराधी को बक्सा नहीं जाएगा।