अम्बेडकरनगर :
महिला डिग्री कालेज में पोषण माह पर निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।
दो टूक : अंबेडकर नगर के रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्याल,अकबरपुर में गुरुवार को महाविद्यालय की प्राचार्य व संरक्षक प्रोफ़ेसर शेफाली सिंह के नेतृत्व में पोषण माह के तत्वावधान में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसका विषय "अच्छा खाइए , चमकते रहिये " था।
कार्यक्रम का आयोजन गृहविज्ञान विभाग प्रभारी डॉ संगीता एवं डॉ वालेंतिना प्रिया ने किया। निबंध प्रतियोगिता में लगभग 100 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक प्रोफ़ेसर अरविंद वर्मा, प्रोफ़ेसर अरुण कान्त गौतम,डॉ नंदन सिंह, डॉ रवीन्द्र वर्मा,डॉ सतीश उपाध्याय,डॉ सुनीता सिंह ,सुश्री सीता पाण्डेय व महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।