नोएडा पुलिस की मुस्तैदी से बारावफ़ात जुलूस सकुशल सम्पन्न!!
दो टूक:: नोएडा, 05 सितंबर 2025। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के पुलिस आयुक्त के निर्देशन और डीसीपी नोएडा के पर्यवेक्षण में एसीपी-3 नोएडा द्वारा थाना सेक्टर-113 क्षेत्र में बारावफ़ात का जुलूस शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराया गया।
इस दौरान एसीपी-3 ने मौके पर मौजूद पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की और जुलूस मार्ग पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे और जुलूस को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया गया।।