मंगलवार, 23 सितंबर 2025

त्योहारों से पहले एसीपी ट्विंकल जैन ने की फुट पेट्रोलिंग!!

शेयर करें:


त्योहारों से पहले एसीपी ट्विंकल जैन ने की फुट पेट्रोलिंग!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर। पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन एवं डीसीपी नोएडा श्री यमुना प्रसाद व एडीसीपी नोएडा श्री सुमित कुमार शुक्ला के पर्यवेक्षण में एसीपी-3 नोएडा सुश्री ट्विंकल जैन ने आगामी त्योहारों को देखते हुए थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में फुट पेट्रोलिंग की।


फुट पेट्रोलिंग के दौरान एसीपी ट्विंकल जैन ने सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया और स्थानीय पुलिस अधिकारियों व जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए कि संदिग्ध प्रतीत हो रहे वाहनों को बैरिकेडिंग लगाकर रोका जाए, उनकी सघन चेकिंग की जाए और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाए।


इसके साथ ही उन्होंने सभी पीसीआर व पीआरवी वाहनों को लगातार गश्त पर रहने, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों में सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराने के आदेश दिए। त्योहारों के दौरान नागरिकों की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने पुलिसकर्मियों को सतर्क व मुस्तैद रहने के भी निर्देश दिए।


इस अवसर पर उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।