नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध तमंचे के साथ शातिर अपराधी गिरफ्तार!!
दो टूक :: नोएडा। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने अवैध शस्त्र रखने वाले एक शातिर अपराधी को धर दबोचा है। पुलिस टीम ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी राहुल पुत्र अरविन्द (उम्र लगभग 20 वर्ष, निवासी ग्राम दोरमा, थाना सहरसा, बिहार, फिलहाल झुग्गी सेक्टर-17, नोएडा) को मल्टीलेवल कार पार्किंग के सामने स्थित पार्क से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
जांच में सामने आया कि आरोपी पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट से जुड़े मामलों में पहले भी जेल जा चुका है।
बरामदगी
- अवैध तमंचा .315 बोर
- एक जिंदा कारतूस
आरोपी का आपराधिक इतिहास
- मु0अ0सं0 38/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम, थाना सेक्टर-20।
- मु0अ0सं0 217/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना सेक्टर-20।
- मु0अ0सं0 482/2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना सेक्टर-49।
- मु0अ0सं0 291/2025 धारा 3/25(2) आर्म्स एक्ट, थाना सेक्टर-49।
नोएडा पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और शहर में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।।