सोमवार, 22 सितंबर 2025

दादरी पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को चाकू सहित किया गिरफ्तार!!

शेयर करें:


दादरी पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को चाकू सहित किया गिरफ्तार!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना दादरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति सोनू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू (आलाकत्ल) और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।


मामला 21 सितंबर 2025 का है, जब मृतका चंचल शर्मा (26) की मां ने थाना दादरी में तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी की उसके पति सोनू शर्मा ने चाकू मारकर हत्या कर दी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की और कुछ ही समय में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि पत्नी के "गलत व्यवहार" से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया।


अभियुक्त का विवरण


सोनू शर्मा पुत्र बाल किशन शर्मा, मूल निवासी बिरखेड़ा थाना सिकन्द्राबाद (जिला बुलन्दशहर), वर्तमान निवासी गाँव रामपुर फतेहपुर थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।


अभियोग


मु0अ0सं0 512/2025, धारा 103(1) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट थाना दादरी।


बरामदगी


  • घटना में प्रयुक्त चाकू
  • 01 मोबाइल फोन