मंगलवार, 23 सितंबर 2025

गौतमबुद्धनगर में शुद्ध खाद्य के लिए छापेमारी अभियान!!

शेयर करें:


गौतमबुद्धनगर में शुद्ध खाद्य के लिए छापेमारी अभियान!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

गौतमबुद्धनगर, 22 सितंबर 2025।
नवरात्रि और दशहरे के त्योहारों पर जनपदवासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग सक्रिय हो गया है। जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर 07 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु संग्रहित किए।


खाद्य सुरक्षा अधिकारी सय्यद इबादुल्लाह, विशाल कुमार गुप्ता और अमर बहादुर सरोज की टीम ने सेक्टर-62 स्थित आनंद डेयरी से दूध के 02 नमूने, इंपीरियल स्पाइसेज से टोमैटो ग्रेवी व पनीर के 02 नमूने, दादरी की सिंघल बेकरी से पाइनएपल केक का 01 नमूना और सुपरटेक इकोविलेज स्थित स्टोर से कुट्टू आटे का 01 नमूना लिया। वहीं जेवर चौराहा स्थित मिठाई दुकान से सोनपापड़ी का 01 नमूना भी लिया गया।


सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में इसी प्रकार अभियान जारी रहेगा, जिससे लोगों को मानक अनुरूप शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ मिल सकें।।