गुरुवार, 11 सितंबर 2025

ग्रेटर नोएडा मेट्रो स्टेशन पर फर्जी कस्टम अफसर गिरफ्तार, सनसनी फैली!!

शेयर करें:


ग्रेटर नोएडा मेट्रो स्टेशन पर फर्जी कस्टम अफसर गिरफ्तार, सनसनी फैली!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-148 मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला को कस्टम विभाग की उपनिरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) की वर्दी पहनकर घूमते हुए पकड़ा गया। जांच में पता चला कि वह महिला कस्टम विभाग या किसी भी सुरक्षा एजेंसी से जुड़ी नहीं है, बल्कि खुद को फर्जी अफसर बताकर स्टेशन परिसर में मौजूद थी।


आरोपी महिला की पहचान हापुड़ निवासी आरफा के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, पाली प्रभारी हेड कांस्टेबल वंदना अहलावत की नजर जब महिला पर पड़ी, तो उसकी गतिविधियाँ संदिग्ध लगीं। उन्होंने तुरंत ही प्रभारी निरीक्षक और ओसीसी को सूचित किया। इसके बाद मौके पर पहुंची क्यूआरटी टीम ने महिला से पूछताछ की और जांच की।


जांच के दौरान यह साफ हो गया कि महिला के पास न तो कोई पहचान पत्र था और न ही कोई वैध दस्तावेज। वहीं, वह किसी भी सुरक्षा बल या कस्टम विभाग से संबद्ध नहीं थी।


सूचना मिलते ही स्टेशन कंट्रोलर ने तुरंत डायल-112 पुलिस को बुलाया। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर थाना नॉलेज पार्क की टीम के हवाले कर दिया है।


फिलहाल पुलिस महिला से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि वह वर्दी पहनकर स्टेशन पर क्या करने आई थी और उसका असली मकसद क्या था।


इस घटना के बाद से यात्रियों और सुरक्षाकर्मियों में सनसनी और चौकसी दोनों बढ़ गई है।।