गुरुवार, 11 सितंबर 2025

नोएडा: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी!!

शेयर करें:


नोएडा: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी!!

देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा!! थाना फेज-2 क्षेत्र के सेक्टर-88 में उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे सर्विस लेन पर लगे एक पेड़ से युवक का शव लटका हुआ मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


पहचान नहीं हुई मृतक की


पुलिस के मुताबिक मृतक युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है ताकि युवक की पहचान की जा सके।


जांच में जुटी पुलिस


मौके पर पहुँची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।


इलाके में फैली सनसनी


घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली, मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है ताकि युवक की पहचान और घटनाक्रम की पूरी जानकारी सामने आ सके।


👉 थाना फेज-2 पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही युवक की पहचान और मौत की असली वजह का खुलासा कर दिया जाएगा।।