यमुना एक्सप्रेसवे से कारोबारी का बेटा लापता!!
ग्रेटर नोएडा, 11 सितंबर 2025
दो टूक:: गाजियाबाद के एक पत्थर कारोबारी का बेटा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। युवक की कार यमुना एक्सप्रेसवे पर दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरामद हुई है। कार से सोने की चेन और घड़ी भी बरामद हुई हैं।
परिजनों ने GPS की मदद से कार को ट्रेस कर वहां तक पहुंचने के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमों का गठन किया है। शुरुआती जांच में यमुना एक्सप्रेसवे से युवक के अपहरण की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। इस घटना से कारोबारी परिवार और इलाके में हड़कंप मच गया है।।