गुरुवार, 11 सितंबर 2025

नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, ग्रीन बेल्ट और वेद वन पार्क से अतिक्रमण हटाया!!

शेयर करें:


नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, ग्रीन बेल्ट और वेद वन पार्क से अतिक्रमण हटाया!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा, 09 सितंबर 2025
स्वच्छ और स्मार्ट नोएडा के संकल्प को साकार करने की दिशा में नोएडा प्राधिकरण ने मंगलवार को व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।


इस कार्रवाई के अंतर्गत सेक्टर-118, 119 और 120 की ग्रीन बेल्ट पर अवैध रूप से संचालित किए जा रहे वेंडिंग ज़ोन को पूरी तरह हटाकर भूमि को मुक्त कराया गया। वहीं, सेक्टर-78 शोरखा जाहिदाबाद (खसरा संख्या-72, वेद वन पार्क के समीप) पर अवैध रूप से निर्मित झुग्गी-झोपड़ियों को भी ध्वस्त किया गया।


प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि यह कदम शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित नगरीय वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक ठोस प्रयास है।


नोएडा प्राधिकरण ने साफ किया है कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्ज़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इसी तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।।