🚀 किसान के बेटे ने बढ़ाई गांव की शान, बना कमर्शियल पायलट!!
ग्रेटर नोएडा।
दो टूक:: देश की राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के डाढा गांव के नीतीश भाटी ने इतिहास रच दिया है। 23 वर्षीय नीतीश ने 200 घंटे की फ्लाइट ट्रेनिंग पूरी कर कमर्शियल पायलट का लाइसेंस हासिल कर लिया है। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले नीतीश की इस उपलब्धि से पूरा गांव जश्न मना रहा है।
नीतीश के पिता रामवीर भाटी, जो कि किसान हैं, ने बेटे की सफलता पर गर्व जताते हुए कहा– “उसने हमारे सपनों को पंख दे दिए हैं।”
🎓 दादाजी का सपना हुआ पूरा
भावुक नीतीश ने बताया कि यह पल उनके लिए बेहद खास है। उन्होंने कहा–
“मेरे दादाजी का सपना था कि उनका पोता पायलट बने। आज उनका सपना पूरा हुआ। काश दादाजी आज होते, तो सबसे ज्यादा खुश होते।”
नीतीश ने आगे बताया कि उन्होंने 12वीं कक्षा पीसीएम से पास की है और अब ग्रेजुएशन के लिए कॉलेज में एडमिशन लेंगे। उनका मानना है कि पढ़ाई से पहले ट्रेनिंग पूरी करना ज़रूरी था ताकि समय बर्बाद न हो।
✈️ बेलगावी एयरपोर्ट से पूरी की ट्रेनिंग
नीतीश ने कर्नाटक के बेलगावी एयरपोर्ट से अपनी ट्रेनिंग पूरी की। उन्होंने मई 2023 में ज्वाइनिंग की और अगस्त से फ्लाइंग शुरू हुई। करीब डेढ़ साल की मेहनत के बाद उन्होंने 200 घंटे की फ्लाइट पूरी कर कमर्शियल पायलट बनने का सपना साकार किया।
डीजीसीए नियमों के मुताबिक, पायलट लाइसेंस पाने के लिए 200 घंटे की फ्लाइंग अनिवार्य होती है। नीतीश ने इसे सफलतापूर्वक पूरा कर लिया।
🌟 गांव में जश्न का माहौल
पूरे डाढा गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोग नीतीश की सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं। नीतीश की यह उपलब्धि न केवल परिवार, बल्कि पूरे इलाके के लिए प्रेरणा बन गई है।।
