बादलपुर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना व हत्या मामले में पति, ससुर व सास को किया गिरफ्तार!!
देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर। थाना बादलपुर पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर दहेज प्रताड़ना व हत्या से जुड़े मामले में वांछित दो अभियुक्तों व एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त —
- दीपक पुत्र ओम प्रकाश (पति, उम्र 24 वर्ष)
- ओमप्रकाश पुत्र तुल्लन सिंह (ससुर, उम्र 54 वर्ष)
- मुनेश पत्नी ओमप्रकाश (सास, उम्र 46 वर्ष)
ये सभी चरनी विहार, ग्राम छपरौला, थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर के निवासी हैं। मूल रूप से ये लोग जनपद बुलंदशहर के ग्राम मोहल्ला टांडा, थाना देहात कोतवाली के रहने वाले हैं।
इन सभी पर मुकदमा वादी ने आरोप लगाया था कि उसकी बेटी सुमन को पति दीपक, ससुर ओमप्रकाश, सास मुनेश व अन्य परिजनों ने दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया और उसकी हत्या कर दी। इस संबंध में थाना बादलपुर पर मु0अ0सं0 250/2025 धारा 85/80 बीएनएस व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को अंबेडकर पार्क के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।।