शुक्रवार, 19 सितंबर 2025

फेस-3 पुलिस ने दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के मोबाइल और अवैध चाकू बरामद!!

शेयर करें:


फेस-3 पुलिस ने दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के मोबाइल और अवैध चाकू बरामद!!

दो टूक!!

दो टूक :: नोएडा, 18 सितम्बर 2025।
थाना फेस-3 नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की मदद से मोबाइल चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल फोन और एक अवैध चाकू बरामद हुआ है।


गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अनीश उर्फ़ राजा (19) पुत्र राजेशअनमोल (19) पुत्र सुनील कुमार, दोनों निवासी खोड़ा कॉलोनी, प्रशान्त गार्डन थाना खोड़ा गाजियाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने इन्हें सेक्टर-69 पार्क से दबोचा।


पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार दोनों अभियुक्तों पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।


  • अनीश पर थाना फेस-3 में चोरी व आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले दर्ज हैं।
  • अनमोल पर नोएडा और दिल्ली के विभिन्न थानों में चोरी, लूट और रिसीविंग से संबंधित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बरामदगी:

  • चोरी के 03 मोबाइल फोन
  • अनीश के कब्जे से एक अवैध चाकू

पुलिस का कहना है कि दोनों अभियुक्त आदतन अपराधी हैं और इलाके में चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।।