शुक्रवार, 19 सितंबर 2025

नोएडा सेक्टर-24 पुलिस की बड़ी सफलता, चैन स्नैचिंग गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 07 मोबाइल व चोरी की बाइक बरामद!!

शेयर करें:


नोएडा सेक्टर-24 पुलिस की बड़ी सफलता, चैन स्नैचिंग गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 07 मोबाइल व चोरी की बाइक बरामद!!

देव गुर्जर!!

दो टूक :: नोएडा, 19 सितम्बर 2025।
थाना सेक्टर-24 पुलिस ने जनता की मदद से चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से कुल 07 मोबाइल फोन और चोरी की एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो0 (रजि0 नं0 डीएल 7 एसबीडब्लू 2065) बरामद की गई है।


गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान संजय उर्फ बाबा पुत्र देवनारायण (निवासी ईस्ट विनोद नगर, थाना कल्याणपुरी, दिल्ली, उम्र 25 वर्ष) और आशु उर्फ डेढा पुत्र सुखबीर (निवासी पीपल चौक दल्लूपुरा, थाना न्यू अशोकनगर, दिल्ली, उम्र 27 वर्ष) के रूप में हुई है।


दोनों पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें थाना सेक्टर-24, नोएडा, थाना कौशाम्बी (गाजियाबाद) और थाना कल्याणपुरी (दिल्ली) शामिल हैं।


बरामदगी:

  • 07 मोबाइल फोन
  • चोरी की मोटरसाइकिल पैशन प्रो0 (रजि0 नं0 डीएल 7 एसबीडब्लू 2065)