गुरुवार, 4 सितंबर 2025

ग्रेटर नोएडा: छात्रों पर हमला, मारुति ईको सवार युवकों ने डंडों से की पिटाई!!

शेयर करें:


ग्रेटर नोएडा: छात्रों पर हमला, मारुति ईको सवार युवकों ने डंडों से की पिटाई!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। थाना सूरजपुर क्षेत्र के सेक्टर ईटा-2 स्थित मिग्सन ट्विन्स सोसायटी के बाहर देर रात छात्रों के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान मारुति ईको गाड़ी में सवार होकर आए अज्ञात युवकों ने अचानक छात्रों पर हमला बोल दिया।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर युवकों के पास डंडे थे और उन्होंने बिना किसी चेतावनी के छात्रों से मारपीट शुरू कर दी। अचानक हुई इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हमले के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की पहचान करने में जुटी हुई है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं।।