गुरुवार, 4 सितंबर 2025

नोएडा में करोड़ों की ई-साइकिल परियोजना ठप, 62 स्टैंड बने शोपीस!!

शेयर करें:


नोएडा में करोड़ों की ई-साइकिल परियोजना ठप, 62 स्टैंड बने शोपीस!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा// प्रदूषण मुक्त शहर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई नोएडा प्राधिकरण की ई-साइकिल परियोजना अब ठप होती नज़र आ रही है। अप्रैल 2023 में शहरभर में 62 ई-साइकिल स्टैंड तैयार किए गए थे, लेकिन संचालन आज तक शुरू नहीं हो सका।


करोड़ों की लागत पर फिरा पानी

शहर में बनाए गए ई-साइकिल स्टैंड्स पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन यह परियोजना जमीन पर उतरने से पहले ही ठंडी पड़ गई। कुछ स्थानों पर गिनती की ई-साइकिलें दिखीं, लेकिन अधिकांश स्टैंड पर ताले लटके हैं और ढांचा जंग खा रहा है।


स्थापना दिवस पर हुआ था लोकार्पण

इस महत्वाकांक्षी योजना का लोकार्पण प्राधिकरण के स्थापना दिवस पर बड़े पैमाने पर किया गया था। अधिकारियों ने दावा किया था कि इससे लोग ई-साइकिल का इस्तेमाल कर छोटे-छोटे सफर तय करेंगे और ट्रैफिक व प्रदूषण दोनों में कमी आएगी।


लापरवाही से योजना फेल

परियोजना के लिए लगाए गए स्टैंड्स अब शोपीस बनकर रह गए हैं। कई जगह यह जर्जर हालत में हैं और साइकिलें भी गायब हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्राधिकरण की लापरवाही के चलते योजना पूरी तरह विफल हो रही है।


प्रदूषण मुक्त शहर का सपना धुंधला

नोएडा को प्रदूषण मुक्त बनाने का सपना दिखाकर जिस योजना की शुरुआत हुई थी, वह फिलहाल लोगों को निराश कर रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि समय रहते इस पर काम नहीं हुआ तो यह परियोजना केवल करोड़ों की बर्बादी बनकर रह जाएगी।।