ग्रेटर नोएडा की पाल्म ओलंपिया सोसाइटी में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर विवाद, निवासियों और युवक में तीखी नोकझोंक!!
देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख क्षेत्र स्थित पाल्म ओलंपिया सोसाइटी में रविवार देर शाम आवारा कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार, एक युवक सोसाइटी के बाहर खाने का सामान लेकर पहुँचा और कुत्तों को खिलाने लगा। इस दौरान सोसाइटी में रह रहे कई निवासियों ने इसका विरोध किया और युवक से तीखी नोकझोंक हो गई।
निवासियों का कहना है कि सोसाइटी परिसर या सार्वजनिक स्थानों पर कुत्तों को खाना खिलाना न केवल अव्यवस्था फैलाता है बल्कि लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा है। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर कुत्तों को खाना खिलाना अवैध है, ऐसे में इस तरह की गतिविधि पर रोक लगनी चाहिए।
विवाद बढ़ने पर मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। हालांकि पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद मामला शांत हो गया। फिलहाल, थाना बिसरख पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि सोसाइटी के बाहर ऐसे मामलों पर स्पष्ट नियम बनाए जाएँ ताकि भविष्य में विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो।।