गुरुवार, 4 सितंबर 2025

आजमगढ़ :संयुक्त विकास आयुक्त ने किया ब्लॉक का निरीक्षण ,ब्लाक परिसर में मां के नाम किया पौधरोपण

शेयर करें:

  ।। सिद्धेश्वर पाण्डेय ।।
  दो टूक ,आजमगढ़ । गुरुवार को संयुक्त विकास आयुक्त (जेडीसी) रवि शंकर राय ने पवई ब्लॉक का निरीक्षण किया। महत्वपूर्ण पत्रावलियों व अभिलेखों के रखरखाव को देखकर कमियों को दूर करने का निर्देश दिए। इस दौरान ब्लाक परिसर में पौधरोपण के साथ एन आर एल एम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कैडर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया ।

     संयुक्त विकास आयुक्त रवि शंकर राय ने निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार से जानकारी हासिल किया। स्थापना से जुड़े सेवा पुस्तिका, मनरेगा पत्रावली, एफटीओ पंजिका,ग्रांट रजिस्टर, मास्टर रोल आदि को गहनता से जांच किया । कार्यालय के विभिन्न कमरों के काउंटर व अलमारी में रखे गए पत्रावली को व्यवस्थित देखकर प्रसन्नता जाहिर किया । बीडीओ सन्तोष कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि परिसर को स्वच्छ रखने के साथ-साथ परिसर के अन्य भवनों को सुसज्जित और व्यवस्थित रखा जाए। महत्वपूर्ण संचालित योजनाओं की जानकारी लेने के साथ कराए गए कार्यों के भुगतान के बारे में भी  जानकारी लिया। 
 इसके बाद एनआरएलएम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस बाद विकास खण्ड परिसर में जेडीसी रविशंकर राय, खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार, पूर्व महामंत्री युवा मोर्चा संतोष पांडेय, मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद दुबे, हिमांशु सिंह ने मां के नाम पौधरोपण भी किया।                                

 इस मौके पर एडीओ पंचायत असबिंद कुमार यादव, एपीओ गजेंद्र सिंह,वरिष्ठ लिपिक ओम प्रकाश,ग्राम पंचायत अधिकारी रंजीत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।