मंगलवार, 9 सितंबर 2025

नोएडा आईटीआई में छात्राओं को मिला उच्च शिक्षा व कौशल विकास का मार्गदर्शन!!

शेयर करें:


नोएडा आईटीआई में छात्राओं को मिला उच्च शिक्षा व कौशल विकास का मार्गदर्शन!!

देव गुर्जर!!
दो टूक:: गौतमबुद्ध नगर, 09 सितंबर 2025।महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन गौतम बुद्ध नगर के अंतर्गत आज राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सेक्टर-31, निठारी, बिसरख ब्लॉक में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम “संकल्प” के तहत चल रहे 10 दिवसीय जनजागरूकता अभियान का हिस्सा रहा, जिसका उद्देश्य छात्राओं को उच्च शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं कौशल विकास से संबंधित सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना था।


कार्यक्रम में छात्राओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सहित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी गई और नामांकन के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही, आत्मविश्वास बढ़ाने एवं सामाजिक-शैक्षणिक दृष्टिकोण से सशक्त बनाने हेतु फोटो बूथ सेशन भी आयोजित हुआ।


जेंडर स्पेशलिस्ट सुनीता ने छात्राओं व महिलाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, निराश्रित विधवा पेंशन, रानी लक्ष्मीबाई योजना, वन स्टॉप सेंटर जैसी योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 112, 181, 1096, 1076 एवं 108 के महत्व से भी अवगत कराया गया।


इस अवसर पर हब टीम से डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर मीनाक्षी, जेंडर स्पेशलिस्ट सुनीता, आईटीआई प्रिंसिपल, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर व सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।।