मंगलवार, 9 सितंबर 2025

डीएम ने आरडब्ल्यूए-एओए पदाधिकारियों संग की बैठक, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में जनभागीदारी का आह्वान!!

शेयर करें:


डीएम ने आरडब्ल्यूए-एओए पदाधिकारियों संग की बैठक, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में जनभागीदारी का आह्वान!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 09 सितंबर 2025। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आरडब्ल्यूए व एओए पदाधिकारियों संग बैठक कर आगामी यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 (25 से 29 सितंबर) में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।


डीएम ने कहा कि यह ट्रेड शो प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, औद्योगिक प्रगति और उद्यमशीलता को अंतर्राष्ट्रीय मंच देगा। इसमें देश-विदेश से प्रमुख उद्यमी, निवेशक, निर्यातक और खरीदार- विक्रेता शामिल होंगे।


उन्होंने पदाधिकारियों से अपील की कि वे अपने क्षेत्रों के निवासियों को इस मेगा आयोजन में शामिल होने के लिए प्रेरित करें, जिससे "वोकल फॉर लोकल" को बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश की पहचान और सशक्त होगी।


बैठक में आगंतुकों की सुविधाओं, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। पदाधिकारियों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।


बैठक में अपर जिलाधिकारी मंगलेश दुबे, इंडिया एक्सपो मार्ट के वरिष्ठ अधिकारी, आरडब्ल्यूए-एओए पदाधिकारी व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।।