लखनऊ :
ऑफिस के अंदर बेहरमी से कूचकर रिकवरी एजेंट की हत्या,इलाके में सनसनी।
सोफे पर खून से लथपथ मिला शव,पास मे खून से सना मिला राड़।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बन्थरा इलाके में स्थित एक रिकवरी
के ऑफिस मे खून से लथपथ युवक की लाश,पास मे खून से सना लोहे की राड़ मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किया और आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भे दिया।
मंगलवार सुबह महिला सफाईकर्मी ऑफिस पहुंची। देखा तो फर्श पर शव पड़ा हुआ था। इस तरह मारा कि छत तक खून के छीटें पड़ी थीं।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार थाना बंथरा क्षेत्र दादूपुर स्थित एक ऑफिस में रिकवरी एजेंट की बेरहमी से सिर कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह
महिला सफाई कर्मी झाड़ू लगाने पहुंची तो उसे खून से लथपथ मृत पड़े देख इसकी सूचना ऑफिस के मालिक विवेक सिंह को दी। विवेक ने पुलिस को सूचना देते हुए आनन फानन मे आफिस पहुचे।
वहीं सूचना पाकर एसीपी कृष्णा नगर विकास पांडे और एडीसीपी रल्लापल्ली बसंत कुमार भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाया। मृतक की पहचान बंथरा के न्यू डेस्टिन सिटी कॉलोनी में रहने वाले कुनाल शुक्ला के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। कुनाल गाड़ियों की किस्त न जमा करने पर उनकी रिकवरी का काम करता था। मृतक के भाई ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है।
मूल रूप से फैजाबाद के धनुआपुर निवासी अशोक शुक्ला फैजाबाद में रोडवेज के चालक हैं। उनका बेटा कुनाल शुक्ला बंथरा के दादूपुर स्थित न्यू डेस्टिन सिटी कॉलोनी में अपनी मां सुधा और बड़े भाई सौरभ के साथ रहता था। वह दादूपुर में रहने वाले विवेक सिंह के साथ फाइनेंस की गई गाड़ियों की किस्त न अदा होने पर उसकी रिकवरी करता था। उसके साथ और चार-पांच लोग करते थे। विवेक सिंह ने दादूपुर में स्वास्तिक एसोसिएट नाम से ऑफिस बना रखा है। कुनाल शुक्ला ज्यादातर इसी ऑफिस में रहता था। सोमवार रात करीब 9 बजे ऑफिस से सभी लोग चले गए और कुनाल शुक्ला वहीं था। मंगलवार सुबह 8 बजे ऑफिस की सफाई करने वाली महिला संगम थारू जब झाड़ू लगाने पहुंची तो कुनाल जमीन पर खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा मिला। महिला ने आनन फानन इसकी सूचना विवेक सिंह को दी। बंथरा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। सभी फहलुओ पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है।
◆DCP साउथ सिटी निपुण अग्रवाल की बाईट-