गौतमबुद्धनगर::निक्की हत्याकांड: सभी आरोपियों की जमानत खारिज!!
देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा : चर्चित निक्की हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। लोअर कोर्ट ने सभी आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। जानकारी के अनुसार, आरोपी विपिन भाटी के वकील ने अदालत में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे नामंजूर कर दिया।
जमानत खारिज होने के बाद निक्की पक्ष के वकील ने कहा कि वे न्याय के लिए लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने साफ किया कि सेशन कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट और जरूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट तक इस केस को मजबूती से लड़ा जाएगा।
इस फैसले से निक्की के परिवार और समर्थकों को बड़ी राहत मिली है। वहीं, आरोपियों के पक्ष में काम करने वाली लॉ टीम अब आगे की कानूनी रणनीति तैयार करने में जुट गई है।।
