सेंट्रल नोएडा में वाहन चोरों का आतंक, बहलोलपुर पुलिस चौकी सवालों के घेरे में!!
दो टूक:: सेंट्रल नोएडा: शहर में वाहन चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। ताज़ा मामला थाना सेक्टर-63 क्षेत्र की बहलोलपुर पुलिस चौकी का है, जहां दो शातिर चोर मोटरसाइकिल चोरी कर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात बहलोलपुर क्षेत्र में खड़ी मोटरसाइकिल को चोर कुछ ही मिनटों में चुरा ले गए। वारदात के समय आसपास के लोग मौजूद नहीं थे, जिसका फायदा उठाकर आरोपी मौके से निकल गए। घटना का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बहलोलपुर पुलिस चौकी के बावजूद चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन वाहन चोरी की घटनाओं से लोगों में भारी आक्रोश है।
निवासियों की मांग:
लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाए और चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए ठोस कार्रवाई की जाए। साथ ही चोरों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए, ताकि लोगों में सुरक्षा का भरोसा कायम हो सके।।
