नोएडा में रिटायर्ड अधिकारी से 13.94 लाख की साइबर ठगी!!
दो टूक:: नोएडा। साइबर अपराधियों ने एक बार फिर हाईटेक तरीके से ठगी को अंजाम देकर पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ाई है। इस बार ठगों ने नोएडा के एक सेवानिवृत्त अधिकारी को अपना शिकार बनाया। आरोप है कि टेलीग्राम एप पर ऑनलाइन टास्क पूरा कराने के नाम पर ठगों ने अधिकारी से करीब 13.94 लाख रुपये ऐंठ लिए।
जानकारी के अनुसार, सेवानिवृत्त अधिकारी को टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़कर कुछ छोटे-छोटे टास्क दिए गए। शुरुआत में उन्हें मामूली रकम का लाभ दिखाकर भरोसा दिलाया गया। जब अधिकारी पूरी तरह जाल में फंस गए तो ठगों ने अलग-अलग बैंक खातों में लाखों रुपये ट्रांसफर करा लिए।
ठगी का खुलासा तब हुआ जब अधिकारी के बेटे ने ट्रांजेक्शन पर शक जताया और मामले की गहराई से पड़ताल की। जांच में सामने आया कि यह एक संगठित साइबर फ्रॉड गैंग का काम है।
पीड़ित अधिकारी ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाना, नोएडा में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ठगों के बैंक खातों और उनसे जुड़े लेन-देन की जांच कर रही है।
अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन टास्क और कमाई का लालच देकर ठगी करने वाले गैंग तेजी से सक्रिय हो रहे हैं। लोगों को ऐसे किसी भी मैसेज या लिंक से दूर रहने की सलाह दी गई है।।
