नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में मासिक अपराध गोष्ठी, त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े निर्देश!!
दो टूक :: नोएडा।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी सेंट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी की अध्यक्षता में पुलिस ऑफिस सूरजपुर में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस बैठक में एडीसीपी सेंट्रल श्रीमती शैव्या गोयल सहित सेंट्रल जोन के सभी एसीपी और थाना प्रभारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान डीसीपी ने अपराध नियंत्रण, विवेचना निस्तारण, आईजीआरएस प्रकरणों, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत प्रभावी कार्रवाई पर बल दिया। उन्होंने स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाने तथा सड़कों पर पुलिस विजिबिलिटी को और मजबूत करने के निर्देश दिए। अपराधियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने और वांछित अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने पर भी जोर दिया गया।
आगामी नवरात्रि, दशहरा और दीपावली जैसे त्योहारों को देखते हुए डीसीपी ने सभी थाना प्रभारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल मार्च बढ़ाने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने और शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। इसके साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने और जनता के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने की बात भी कही गई।
डीसीपी ने साफ कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिसकर्मी सक्रिय रहकर अपराधियों पर कड़ी नजर रखें और आम जनता को सुरक्षित माहौल प्रदान करें।