सेक्टर-12 में भव्य रामलीला मंचन का शुभारंभ, कांग्रेस नेताओं ने की शिरकत!!
दो टूक :: नोएडा। आज दिनांक 22 सितम्बर 2025 को सेक्टर-12 स्थित बजरंग रामलीला संचालिका समिति द्वारा आयोजित भव्य रामलीला मंचन का शुभारंभ विधिवत गणेश पूजन व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कई कांग्रेसी नेताओं ने मंच साझा किया।
रामलीला मंचन की शुरुआत भईया नारद मोह की लीला से हुई। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि सेक्टर-12 के निवासियों का सौभाग्य है कि इतनी भव्य रामलीला उनके बीच आयोजित हो रही है। उन्होंने भगवान श्रीराम के आदर्शों का पालन करने और उनके मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम नागर ने कहा कि रामलीला हमें जीवन में धैर्य, शांति और सत्य का मार्ग दिखाती है। वहीं बागपत कोऑर्डिनेटर सतेंद्र शर्मा ने नवरात्रों की बधाई देते हुए कहा कि बच्चों और युवाओं को रामलीला मंचन अवश्य देखना चाहिए, जिससे वे भगवान श्रीराम के जीवन संघर्षों से प्रेरणा ले सकें।
इस अवसर पर समिति निदेशक अशोक पांडेय ने सभी अतिथियों और नेताओं का हृदयपूर्वक स्वागत व आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे –
महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव, वरिष्ठ नेता फिरे सिंह नागर, कोषाध्यक्ष संजय तनेजा, प्रदेश सदस्य यतेन्द्र शर्मा, प्रदेश सचिव पुरुषोत्तम नागर, बागपत कोऑर्डिनेटर सतेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष ललित अवाना व विक्रम चौधरी, सपा नेता चिराग शर्मा, समिति अध्यक्ष कुलभूषण नागर, मुख्य संरक्षक राधाकृष्ण गर्ग, शिवलाल सिंह, कमलाकर त्रिपाठी, एसएन पांडेय, गुरुदयाल, मनोज तिवारी, बीके पांडेय, नितिन पांडेय, वीरेन्द्र सिंह, राहुल पांडेय, सुनील सिन्हा सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।।