नोएडा में सनसनी! युवती के बाथरूम से निकला हिडन कैमरा!!
बिल्डिंग में रहने वाला इलेक्ट्रिशन गिरफ्तार, मेमोरी कार्ड में भरे मिले फोटो-वीडियो
नोएडा में एक युवती की निजता भंग करने वाला चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सेक्टर-128 शाहपुर गांव में किराये पर रहने वाली युवती के बाथरूम में हिडन कैमरा लगा मिला। जब कैमरे का राज़ खुला तो उसमें लगे मेमोरी कार्ड में उसके निजी फोटो और वीडियो भरे मिले।
पीड़िता ने तत्काल पुलिस से शिकायत की। जांच में सामने आया कि उसी बिल्डिंग में किराये पर रह रहा इलेक्ट्रिशन रामानंद यादव ही इस घिनौनी हरकत का जिम्मेदार है। आरोपी मूल रूप से जिला संत कबीर नगर का निवासी है।
थाना सेक्टर-126 पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने यह वीडियो और फोटो कहीं और साझा तो नहीं किए।
यह घटना न केवल चौंकाने वाली है, बल्कि शहर में महिलाओं की सुरक्षा और निजता पर गंभीर सवाल भी खड़े करती है।।