ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईराइज सोसायटी में बड़ा हादसा टला, तीन बच्चे लिफ्ट में फंसे!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित प्रिस्टिन एवेन्यू सोसायटी में उस समय हड़कंप मच गया जब सोसाइटी की लिफ्ट अचानक बीच में अटक गई। लिफ्ट में तीन मासूम बच्चे सवार थे, जो ग्राउंड फ्लोर से ऊपरी मंजिल की ओर जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा खुला, उसी दौरान तकनीकी खराबी आ गई और लिफ्ट अचानक रुक गई। बच्चे अंदर फंस गए और डर के मारे जोर-जोर से रोने लगे। घटना की सूचना मिलते ही सोसाइटी के लोग और सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
काफी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना के बाद सोसाइटी निवासियों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि लिफ्ट की लगातार खराबी प्रबंधन की लापरवाही को उजागर करती है।
लोगों ने मांग की है कि सोसाइटी प्रबंधन और बिल्डर को लिफ्ट की नियमित सर्विसिंग सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। यह मामला थाना बिसरख क्षेत्र का है।।