ईएसआईसी अस्पताल नोएडा में हंगामा: डॉक्टर-स्टाफ पर मरीज और तीमारदारों से मारपीट का आरोप, वीडियो वायरल!!
नोएडा।
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर के सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में शुक्रवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला। आरोप है कि अस्पताल में भर्ती एक मरीज और उसके परिजन से डॉक्टर व स्टाफ ने न केवल बदसलूकी की, बल्कि बेरहमी से मारपीट कर उन्हें अस्पताल से बाहर निकाल दिया।
मरीज के पिता ने आरोप लगाया कि डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ ने इलाज की बजाय गाली-गलौज और हाथापाई शुरू कर दी, जिससे मरीज की हालत और भी बिगड़ गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डॉक्टर और स्टाफ मरीज व उसके तीमारदारों पर हमला करते नजर आ रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मामूली कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि डॉक्टर और अस्पताल कर्मियों ने मिलकर मरीज व परिजनों पर हमला बोल दिया। मारपीट में घायल मरीज की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि अस्पताल में इलाज के नाम पर रक्षक ही राक्षस बन बैठे हैं। फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग से कार्रवाई की मांग उठ रही है।।