नोएडा सेक्टर-11 में दो स्नैचर गिरफ्तार, 7 मोबाइल और अन्य सामान बरामद!!
दो टूक:: नोएडा। थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत चौकी हरिदर्शन इलाके में शुक्रवार को सेक्टर-11 स्थित सड़क पर चैन और मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो बदमाश स्थानीय लोगों की सक्रियता से पकड़ लिए गए।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे थे कि अचानक उनकी बाइक फिसल गई। इसी दौरान सेक्टरवासियों ने दोनों को घेरकर दबोच लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 7 मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों शातिर आरोपी लंबे समय से इलाके में मोबाइल और चैन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
वहीं, आरडब्ल्यूए सेक्टर-11 के निवासियों ने पुलिस गश्त पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि इलाके में लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस को रात्रि गश्त और सक्रियता बढ़ानी चाहिए।
फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और इनके आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।।