नोएडा किसानों की 20 सितंबर को राकेश टिकैत की अध्यक्षता में प्राधिकरण पर बैठक : अशोक भाटी
देव गुर्जर!!
दो टूक:: नोएडा !! भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) की 19 सितंबर को नोएडा प्राधिकरण पर होने वाली प्रस्तावित महापंचायत अब स्थगित कर दी गई है। यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नोएडा आगमन के कारण लिया गया है।
बीकेयू टिकैत के जिला अध्यक्ष अशोक भाटी ने बताया कि 19 सितंबर को पंचायत की तैयारियों के बीच ही चौधरी गौरव टिकैत भी नोएडा पहुंचे थे। पंचायत की आहट से घबराकर और मुख्यमंत्री के आगमन के चलते नोएडा प्राधिकरण बैकफुट पर नजर आया। किसानों की बढ़ती एकजुटता को देखते हुए प्राधिकरण के डीजीएम विजय रावल खुद मौके पर पहुंचे और किसानों को बैठक के लिए आमंत्रित करते हुए सभी समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा कर समाधान का आश्वासन दिया।
अशोक भाटी ने आगे बताया कि अब महापंचायत आगामी 20 सितंबर को प्राधिकरण के अधिकारियों से राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की बैठक के के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी, जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत स्वयं मौजूद रहेंगे और किसानों की अगुवाई करेंगे।
इस दिन किसान बड़ी संख्या में एकत्र होकर अपनी जमीन, मुआवजा, प्लॉट आवंटन और अन्य लंबित मुद्दों को उठाएंगे। महापंचायत के बाद प्राधिकरण सीईओ व अन्य अधिकारियों के साथ किसानों की सीधी वार्ता होगी।
भाटी ने किसानों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी ताकत दिखाएं और अपने अधिकारों के लिए आवाज बुलंद करें।।