गुरुवार, 18 सितंबर 2025

रामभद्राचार्य पर कार्रवाई क्यों नहीं? – टिकैत का सरकार पर बड़ा हमला!!

शेयर करें:

रामभद्राचार्य पर कार्रवाई क्यों नहीं? – टिकैत का सरकार पर बड़ा हमला!!

देव गुर्जर!!

दो टूक:: नोएडा, 18 सितम्बर
जगद्गुरु रामभद्राचार्य के विवादित “मिनी पाकिस्तान” बयान ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे “दुर्भाग्यपूर्ण और पक्षपातपूर्ण” बताया।


टिकैत ने सवाल उठाया कि अगर इसी तरह का बयान कोई मुस्लिम धर्मगुरु देता, तो योगी सरकार तुरंत कठोर कार्रवाई करती। उन्होंने कहा –
“धर्मगुरु समाज को जोड़ने का काम करें, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ लोग सरकार के एजेंडे को आगे बढ़ाने में लगे हैं। सरकार चाहती है कि असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटके और धार्मिक-सामाजिक विवाद बने रहें।”


टिकैत ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार को ऐसे ही बयान चाहिए, जिससे समाज में बहस और बंटवारा बढ़े। उनका कहना है कि सत्ता में बैठे लोग जानबूझकर असल मुद्दों – किसानों की समस्या, बेरोज़गारी और महंगाई – से ध्यान हटाने के लिए धार्मिक ध्रुवीकरण का सहारा ले रहे हैं।


उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस मामले पर सरकार और प्रशासन की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है। टिकैत ने दो टूक कहा कि देश में “कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए, चाहे वह किसी भी धर्म या समुदाय का व्यक्ति क्यों न हो।”