गुरुवार, 25 सितंबर 2025

आजमगढ़ : स्वच्छता सेवा पखवारा के तहत पवई ब्लाक में अधिकारियों ने किया श्रमदान

शेयर करें:

 ।।सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
 दो टूक ,आजमगढ़  । स्वच्छता  सेवा पखवारा के तहत  फूलपुर तहसील के पवई ब्लाक परिसर में गुरुवार को साफ सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया गया । इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी सन्तोष कुमार के स्वच्छता अभियान  के लिए शपथ दिलाया गया ।
 पवई विकास खण्ड परिसर में खंड विकास अधिकारी सन्तोष कुमार एवं सहायक खण्ड अधिकारी असविंद यादव के नेतृत्व में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रम दान अभियान के तहत साफ सफाई किया । इसके बाद समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को  स्वच्छता ही सेवा के तहत शपथ दिलाया । 
 इस अवसर पर सहायक खण्ड पंचायत अधिकारी असविंद यादव ,लेखाकार ओमप्रकाश बर्मा,राघवेंद्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि अनूपम श्रीवास्तव ,प्रधान संघ अध्यक्ष राम चंद्र यादव ,चंद्र शेखर रतिभान आदि लोग रहे ।