ग्रेटर नोएडा के सादुल्लापुर गांव का नाम बदलने पर महापंचायत, ग्रामीणों का विधायक को अल्टीमेटम – “नाम नहीं बदलेगा”
देव गुर्जर!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। दादरी विधानसभा क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव में नाम बदलने की चर्चा ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। रविवार को गांव में बुलाई गई महापंचायत में ग्रामीणों ने साफ-साफ ऐलान किया कि “सादुल्लापुर का नाम किसी भी कीमत पर नहीं बदलेगा।”
विधायक का विरोध, बहिष्कार तक की चेतावनी
महापंचायत में ग्रामीणों ने दादरी से भाजपा विधायक तेजपाल नागर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध जताया। ग्रामीणों ने कहा कि यदि विधायक गांव का नाम बदलने की मांग का समर्थन करते हैं, तो उनका गांव से बहिष्कार किया जाएगा। पंचायत में यह भी तय किया गया कि विधायक के खिलाफ आंदोलन की राह भी अपनाई जा सकती है।
“गांव की पहचान और इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं”
ग्रामीणों का कहना है कि सादुल्लापुर का इतिहास और पहचान सदियों पुरानी है। नाम बदलने का प्रस्ताव उनकी अस्मिता पर चोट है। पंचायत में मौजूद बुजुर्गों और युवाओं ने एक सुर में कहा कि गांव का नाम बदलने की कोशिश का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।
आंदोलन की चेतावनी
महापंचायत के अंत में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि यदि सरकार या जनप्रतिनिधियों ने नाम बदलने की दिशा में कोई कदम उठाया, तो गांव के लोग उग्र आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने दो टूक कहा कि वे इस मामले में पीछे हटने वाले नहीं हैं।
