रविवार, 28 सितंबर 2025

नकली सोना बेचने वाला गिरफ़्तार – गौतमबुद्धनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई!!

शेयर करें:

नकली सोना बेचने वाला गिरफ़्तार – गौतमबुद्धनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई!!

!! वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट पुलिस ने ठगी का बड़ा पर्दाफाश किया है। थाना सूरजपुर पुलिस और सर्विलांस टीम ने गाजियाबाद से कुख्यात फर्जी सुनार पंकज कपूर को धर दबोचा, जो नकली सोने-चांदी के आभूषणों को असली बताकर लोगों से लाखों की ठगी कर रहा था।


👉 पुलिस ने उसके पास से नकली सोने-चांदी के आभूषण, मूर्तियां, सिल्वर जैसी दिखने वाली मुद्रा, इलेक्ट्रॉनिक टैग मशीन और ₹50,500 नगद बरामद किया है।
👉 सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया है।


कैसे करता था ठगी?

  • कम दाम पर शुद्ध सोना देने का लालच देकर नकली गहने बेचता था।
  • ग्राहकों को झूठी शुद्धता की मुहर दिखाकर भरोसा दिलाता था।
  • गिरवी रखे असली जेवरों के बदले नकली धातु के आभूषण लौटाकर मोटी रकम ऐंठता था।
  • पिछले कई सालों से लाखों-करोड़ों का चूना लगाकर फरार चल रहा था।

  • अपराध का लंबा इतिहास

अभियुक्त पंकज कपूर (उम्र 34 वर्ष, निवासी पानीपत, हरियाणा) के खिलाफ गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में धोखाधड़ी, ठगी और गैंगस्टर एक्ट समेत 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह पहले भी कई बार फर्जी ज्वेलर्स शॉप खोलकर ग्राहकों को ठग चुका है।


रामद माल

  • 61 कड़े/कंगन, 71 अंगूठियां, 25 चैन, 26 मंगलसूत्र/हार, 8 ब्रेसलेट
  • 170 झुमकी, 44 सिल्वर नोट, 69 पैक्ड सिल्वर नोट, 24 नकली पैकेट
  • मूर्तियां, कटोरियां, प्रचार पम्पलेट, इलेक्ट्रॉनिक टैग मशीन
  • ₹50,500 नगद

  • 📌 पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से फर्जी सुनार बनकर भोले-भाले ग्राहकों से करोड़ों की ठगी कर रहा था। उसकी गिरफ्तारी को बड़ी सफलता माना जा रहा है।