रविवार, 28 सितंबर 2025

गौतमबुद्धनगर :दो अक्टूबर को दिल्ली में गुर्जर संसद चिंतन सम्मेलन होगा आयोजित।।|Gautam Buddha Nagar:A Gurjar Parliament contemplation conference will be held in Delhi on October 2nd.||

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर :

दो अक्टूबर को दिल्ली में गुर्जर संसद चिंतन सम्मेलन होगा आयोजित।।

।।वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर।।

समाज के उत्थान और गौरव के लिए एक ऐतिहासिक अवसर —

दो टूक :: दिल्ली/नोएडा –
2 अक्टूबर 2025 को
दिल्ली में आयोजित होने वाले उच्च स्तरीय "गुर्जर संसद चिंतन सम्मेलन" में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त होगा। यह सम्मेलन हमारे समाज के गौरव, विकास और सामाजिक उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है।


इस मंच पर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों, सामाजिक सुधार और नई दिशा पर गहन चर्चा और विचार-विमर्श किया जाएगा। यह आयोजन केवल विचारों का आदान-प्रदान नहीं, बल्कि हमारे समाज की एकजुटता, प्रगति और नई पहचान स्थापित करने का मील का पत्थर साबित होगा।


आप सभी को सादर आमंत्रित किया जाता है
2 अक्टूबर 2025
📍 तालकटोरा स्टेडियम, नई दिल्ली

आइए, हम सब मिलकर गुर्जर समाज के उज्जवल भविष्य के लिए विचार करें, मार्गदर्शन करें और नई पहल की शुरुआत करें।

साथ मिलकर हम समाज को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।