रविवार, 28 सितंबर 2025

यूपी कांग्रेस में नई ऊर्जा, बड़ौत-बागपत की रिपोर्ट प्रभारी अविनाश पांडे को सौंपी!!

शेयर करें:


यूपी कांग्रेस में नई ऊर्जा, बड़ौत-बागपत की रिपोर्ट प्रभारी अविनाश पांडे को सौंपी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

नई दिल्ली/बड़ौत, 27 सितम्बर 2025।
बड़ौत-बागपत के कांग्रेस कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व प्रदेश सदस्य सतेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में आज कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने अखिल भारतीय कांग्रेस मुख्यालय नई दिल्ली में राष्ट्रीय महासचिव, यूपी प्रभारी एवं पूर्व सांसद श्री अविनाश पांडे से शिष्टाचार मुलाकात की।


नेताओं ने पगड़ी पहनाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रभारी का स्वागत किया। इस दौरान सतेन्द्र शर्मा ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान को लेकर बड़ौत-बागपत की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि क्षेत्र में कांग्रेस जमीनी स्तर पर सक्रिय है। उन्होंने कहा कि “जनमानस में कांग्रेस पार्टी के प्रति रुझान लगातार बढ़ रहा है और बूथ से लेकर फ्रंटल संगठनों तक काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।”


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के सचिव लियाक़त चौधरी ने कहा कि पार्टी प्रभारी श्री पांडे ऐसे नेता हैं जो कार्यकर्ताओं की हर बात सुनते हैं और उन्हें संघर्ष के लिए मार्गदर्शन देते हैं। उनके नेतृत्व में यूपी कांग्रेस लगातार मजबूत हो रही है।


प्रदेश सदस्य यतेन्द्र शर्मा ने भी कहा कि “माननीय प्रभारी जी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। कांग्रेसजन उनके नेतृत्व में भाजपा की जनविरोधी नीतियों को घर-घर पहुंचा रहे हैं।”


इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर सतेन्द्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष राकेश शर्मा, वरिष्ठ नेता मुन्ना ओझा, लियाक़त चौधरी, प्रदेश सदस्य यतेन्द्र शर्मा सहित विभिन्न जिलों के कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।।