यूपी बना प्रगति का मॉडल : सुरेश खन्ना!!
ग्रेटर नोएडा, 27 सितंबर। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले यूपी को एक पिछड़ा राज्य माना जाता था, लेकिन आज योगी सरकार के नेतृत्व में यह आर्थिक प्रगति, सुरक्षा और सुशासन का मॉडल बन चुका है। शनिवार को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में ‘ट्रांसफॉर्मिंग फाइनेंशियल लैंडस्केप इन यूपी’ सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश विकास के हर क्षेत्र में नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ रहा है।
इस अवसर पर एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान, वित्त विभाग के विशेष सचिव समीर वर्मा, बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य महाप्रबंधक इंदर मोहन सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कानून-व्यवस्था मजबूत, निवेश को मिला बढ़ावा
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि केंद्र में एनडीए सरकार और यूपी में योगी सरकार आने के बाद कानून-व्यवस्था को मजबूत किया गया है और संगठित अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाया गया है। इसका परिणाम है कि उत्तर प्रदेश, जो कभी पिछड़ा माना जाता था, आज विकास की नई गाथा लिख रहा है।
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के विकास के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। 2017 से पहले यूपी की स्थिति बेहद खराब थी, लेकिन आज पूरी दुनिया यूपी की बेहतर कानून-व्यवस्था और आर्थिक प्रगति की मिसाल देती है।”
बजट 3 लाख करोड़ से बढ़कर 8 लाख करोड़
खन्ना ने बताया कि 2018 में प्रदेश का बजट मात्र 3 लाख करोड़ रुपये का था, जो अब बढ़कर 8 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। बेहतर कानून-व्यवस्था के कारण प्रदेश में अब तक 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश साकार हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि निवेशकों की सुविधा के लिए ‘निवेश मित्र’ और ‘निवेश सारथी’ जैसे ऐप शुरू किए गए हैं। साथ ही बैंकों से अपील की कि वे अधिक उदार रवैया अपनाएं और सीडी रेशियो सुधारें।
एफडीआई और निर्यात में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
खन्ना ने बताया कि उत्तर प्रदेश ने एफडीआई के क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अब तक प्रदेश को 3,700 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले यूपी का निर्यात 84,000 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 1,76,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। वित्त वर्ष 2024-25 में यूपी 59,000 करोड़ रुपये के राजस्व अधिशेष (Revenue Surplus) राज्य के रूप में उभरा है।
आम जनता को जीएसटी राहत
खन्ना ने कहा कि जीएसटी में राहत का सीधा फायदा आम जनता को मिलेगा। प्रदेश की अर्थव्यवस्था लगातार गति पकड़ रही है और यूपी आज देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है।
एमएसएमई सबसे बड़ा रोजगार जनक : राकेश सचान
एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि उत्तर प्रदेश का मौजूदा बजट अब तक का सबसे बड़ा है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश आर्थिक प्रगति की नई बुलंदियों पर पहुँच रहा है। आज यूपी राष्ट्रीय जीडीपी में दूसरा सबसे बड़ा योगदानकर्ता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी की सोच के अनुरूप ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ और ‘विश्वकर्मा योजना’ जैसी योजनाओं से 25 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं और हाल ही में 10 नए ट्रेड भी जोड़े गए हैं।
सचान ने कहा कि कृषि के बाद एमएसएमई सबसे बड़ा रोजगार देने वाला क्षेत्र है। जीएसटी सुधारों ने इस सेक्टर के लिए नए अवसर खोले हैं। सात लाख से अधिक युवाओं ने लोन के लिए आवेदन किया है, हालांकि कुछ युवाओं को अभी भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने बैंकों से अपील की कि वे युवाओं को हर हाल में वित्तीय सहयोग दें और किसानों की तर्ज पर एमएसएमई उद्यमियों के लिए भी अलग से क्रेडिट कार्ड सुविधा शुरू की जाए, जिससे उद्यमिता को और बढ़ावा मिल सके।