रविवार, 28 सितंबर 2025

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 : आईटीआई स्टॉल पर युवाओं को मिल रही आधुनिक तकनीकी शिक्षा की जानकारी!!

शेयर करें:

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 : आईटीआई स्टॉल पर युवाओं को मिल रही आधुनिक तकनीकी शिक्षा की जानकारी!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर, 27 सितंबर 2025

ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 में तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) विभाग का स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।


हाॅल नंबर-03 के काउंटर-09 पर लगाए गए इस स्टॉल पर आगंतुकों को आधुनिक टेक्नोलॉजी आधारित कोर्स, रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण एवं इंडस्ट्री 4.0 की मांग के अनुरूप तैयार की जा रही नई पहल के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।


आईटीआई टीम ने बताया कि प्रदेश में 212 आईटीआई और 05 सीआईआईटी को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां युवाओं को भविष्य की इंडस्ट्री की जरूरतों के हिसाब से तैयार करने के लिए विशेष कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।


स्टॉल पर आगंतुकों को 01 से 02 वर्ष की अवधि वाले 11 दीर्घकालिक कोर्स तथा 23 अल्पकालिक कोर्स की जानकारी दी गई, जिनमें रोबोटिक्स, डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/मशीन लर्निंग, बायोटेक्नोलॉजी सहित कई आधुनिक विषय शामिल हैं।


इस अवसर पर आईटीआई विशेषज्ञों ने युवाओं को कौशल विकास, स्वरोजगार एवं रोजगार के नए अवसरों के बारे में जागरूक किया और बताया कि किस प्रकार ये प्रशिक्षण भविष्य में उन्हें उद्योग जगत में सफलता दिलाने में सहायक होंगे।


कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक कौशल विभाग मनोज सिंह, सहायक निदेशक शिवम सिंह, नोडल प्रधानाचार्य यज्ञ देव सिंह, प्रधानाचार्य शिवांशु शर्मा एवं गौरव चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।