त्यौहारों पर शुद्ध खाद्य व दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को प्रशासन सख्त!!
दो टूक :: गौतम बुद्ध नगर, 27 सितंबर 2025।
जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य त्यौहारों के अवसर पर जनपदवासियों को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य पदार्थ तथा मानक अनुरूप दवाइयाँ उपलब्ध कराना रहा।
बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश कुमार मिश्रा एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी ने हाल ही में की गई प्रवर्तन कार्यवाहियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
सख्त निर्देश : त्यौहारों से पहले सैंपलिंग अभियान
एडीएम प्रशासन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि नवरात्रि और आगामी पर्वों को देखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर खाद्य एवं पेय पदार्थों की सैंपलिंग की जाए। मिलावट पाए जाने पर संबंधित प्रतिष्ठानों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
स्कूल, कॉलेज और हॉस्टल कैंटीन पर नजर
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी स्कूलों, कॉलेजों और हॉस्टलों की कैंटीनों का निरीक्षण कर मानक खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही, होटलों और रेस्टोरेंटों में सब्जियों की ग्रेवी की अनिवार्य जांच करने के आदेश दिए गए।
जागरूकता और ईट राइट कैंपस अभियान
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार फूड फोर्टिफिकेशन, रीयूज्ड कुकिंग ऑयल और शुद्ध खाद्य-पेय पदार्थों के संबंध में एडवाइजरी जारी कर सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के जरिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया गया। साथ ही, सभी स्कूलों और सरकारी कार्यालय परिसरों को ईट राइट स्कूल एवं ईट राइट कैंपस में बदलने की दिशा में कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
दवाइयों की गुणवत्ता पर विशेष जोर
बैठक में औषधि निरीक्षक ने मानक दवाओं की उपलब्धता बनाए रखने के लिए की गई कार्यवाहियों की जानकारी दी। एडीएम प्रशासन ने कहा कि जनपद में औचक निरीक्षण कर अधिक से अधिक मेडिकल स्टोर्स की जांच की जाए और बिना लाइसेंस वाले मेडिकल स्टोर्स को तत्काल बंद कराया जाए।
बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में एडीसीपी हेडक्वार्टर आरके गौतम, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।