शनिवार, 13 सितंबर 2025

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंसिया सोसाइटी में कार में भीषण आग, बड़ा हादसा टला!!

शेयर करें:


ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ला रेजिडेंसिया सोसाइटी में कार में भीषण आग, बड़ा हादसा टला!!

देव गुर्जर!!

दो टूक :: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित ला रेजिडेंसिया सोसाइटी में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सोसाइटी के अंदर ओपन पार्किंग में खड़ी एक स्कॉर्पियो कार अचानक भीषण आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।


गनीमत रही कि आसपास खड़ी अन्य गाड़ियां समय रहते आग की चपेट में आने से बच गईं, वरना नुकसान और भी बड़ा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


स्थानीय लोगों ने बताया कि कार में आग लगने के दौरान सोसाइटी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हैं।।